logo

प्रेस क्लब कुकड़ेश्वर के बने, बैरागी अध्यक्ष व मोदी उपाध्यक्ष

कुकड़ेश्वर- वर्तमान परिदृश्य में देशभर में कई प्रकार की हलचले चरम पर है, वहीँ आधुनिक युग की चमक में देश हर तरह से आगे बढ़ रहा है। चाहे वो शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास या डिजिटलता की हो। देश की आज़ादी के पूर्व से ही पत्रकारिता का भारत देश में अहम स्थान रहा है और लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। कुकड़ेश्वर नगर जो की सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के गोद में बसा हुआ है। वंही मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा की जन्मस्थली है। 
कुकड़ेश्वर के युवा व आधुनिक युग के कदमताल पर निरन्तर चलने वाले पत्रकार बन्धुओ की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक विश्राम गृह कुकड़ेश्वर में रखी गयी। जिसमे वरिष्ठ पत्रकार कैलाश राठौर  व हरिशंकर राठौर  की अध्यक्षता में कुकड़ेश्वर के पत्रकारो को एकता के सूत्र में बंधकर रहने व जनहितैषी आवाज को प्रमुखता से उठाने हेतु व जन कल्याण व सच को सच लिखने की सोंच को मन में रखकर, "प्रेस क्लब कुकड़ेश्वर" का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से, सतत् सक्रीय व वरिष्ठ पत्रकार - गोपालदास बैरागी ( दैनिक स्वर्णिम हिंदुस्तान) को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की सहमति व संरक्षक कैलाश राठौर व हरिशंकर राठौर के मार्गदर्शन में प्रेस क्लब कुकड़ेश्वर का गठन किया गया। 
जिसमे उपाध्यक्ष - लोकेश मोदी , सचिव - महेश मोनू मोदी  कोषाध्यक्ष - सोनू शास्त्री , नियुक्त किये गए व कार्यकारिणी में राजेश तावड  प्रदीप मौर्य मोहित मोदी,  राहुल पाटीदार व ओम प्रकाश पाटीदार  रोहित बैरागी  को शामिल किया गया। बैठक में संगठन की गतिविधियो के सम्बंध में आगामी योजनाये तैयारी करते हुए अपनी सहमति प्रदान की। कुकड़ेश्वर व क्षेत्र में "प्रेस क्लब कुकड़ेश्वर" के नवीन गठन की खबर से आमजन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी पदाधिकारियो को बधाई प्रेषित की व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जाहिर की है कि निःस्वार्थ भाव से ऐसे ही पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा करते रहे।

Top