logo

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में  हुआ चयन

कुकड़ेश्वर- नगर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर की तीन होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्राएं कुमारी शिवानी बंसीलाल कुमारी राधिका विष्णु तथा मेघा दिनेश का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में  हुआ। तीनों छात्राएं उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। 18 से 21 नवंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में तीनों छात्राएं विदिशा में अपना प्रदर्शन करेगी । प्राचार्य ललित मालवी दिनेश राठौर रमेश मालवी राजेंद्र जैन गायत्री पोरवाल ज्योति मुजावदिया ,रेखा मालवीय ,रमेश पालडिया , खेल शिक्षक पप्पू जोशी आदि ने छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद जताते हुए विजयी होने का आशीर्वाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

Top