logo

जनजातीय गौरव दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई

रामपुरा- जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुंडा,युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना का  गायन महाविद्यालय की छात्रा आस्का श्रीमाल,भूमिका सोनी और रौनक गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष करुण माहेश्वरी द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि सोमेश श्रीवास्तव, पूर्व विद्यार्थी जितेंद्र चौहान, रामबाबू राठौड़ और आनन्द मरच्या थे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी द्वारा विशिष्ट अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वही स्वागत उद्बोधन प्राचार्य सोनी द्वारा दिया गया।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.अर्चना आर्य, डॉ.सुषमा सोलंकी, प्रो.आशीष कुमार सोनी, डॉ.प्रेरणा ठाकरे, मनोज परसेड़िया थे। सभी वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन उनके संघर्ष काल और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। देश के ऐसे वीर सेनानियों के रक्तरंजित इतिहास एवं स्वतंत्रता संघर्ष की गाथाओं से देश की युवा पीढ़ी को परिचित कराने पर जोर दिया जिससे की देशभक्ति की भावना देश की युवा पीढ़ी में जागृत हो सके । इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माहेश्वरी अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को संगठित होने का संदेश दिया।कार्यक्रम के समन्वयक एवं संचालन प्रो.मठुआ अहिरवार द्वारा किया गया। आभार डॉ.मुक्ता दुबे ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर विद्यार्थियों से आलेख आमंत्रित किए गए जिसमें प्रथम स्थान पर रौनक गौड़,द्वितीय स्थान पर साक्षी खत्री तृतीय स्थान पर ज्योति वीरवाल रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के प्रभारी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.एस फिरोजिया, समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी उपस्थित थे। महाविद्यालय के विद्यार्थियों,राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों,पूर्व विद्यार्थियों ने उपस्थिति होकर उक्त कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।

Top