नीमच- अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दि.14.11.22 नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों सहित नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिको के साथ ही आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकारों के लिए स्नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्षदगण, प्रमुख पत्रकार तथा नगर के चिकित्सक वर्ग, व्यापारी एवं समाजसेवी आदि लोग सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता ब्रह्माकुमारी संस्थान के क्षेत्रिय निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने संबोधन में एकाग्रता एवं संकल्प शक्ति के प्रयोग से जीवन में तनावमुक्ति एवं खुशहाली लाने के उपाय बताऐ। कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए राजयोग मेडिटेशन का रनिंग कॉमेन्ट्री द्वारा गहन अभ्यास करवाकर सभी को शांति की असीम गहराईयों का अनुभव करवाया। इस स्नेह मिलन व सम्मान समारोह में उपस्थित पार्षदगण, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों सहित सभी का पुष्प गुच्छ के साथ ही ओम शांति की पटि्टकाऐं पहनाकर स्वागत किया गया तथा उपस्थित सभी को संकल्प शक्ति व एकाग्रता के टिप्स देकर सप्ताह के सातों दिन के लिए प्रात: जागने से लेकर रात्रि शयन के समय किये जाने वाले शुभ व शक्तिशाली वरदानी संकल्पों के सात वरदानी कार्ड का पैकैट भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, उपाध्यक्ष रंजना परमाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल, डी.एस.चौरड़िया, संतोष चौपड़ा, प्रकाश मानव, जम्बू कुमार जैन, डॉ. प्रदीप गिल आदि ने अपने संबोधन में शुभकामनाऐं व्यक्त करते हुए ऐसे सार्थक कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के संयोजक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने उपस्थित पक्ष विपक्ष के सभी पार्षदों व गणमान्य नागरिकों से हाथ खड़े करने का आग्रह कर यह संकल्प दिलवाया कि नगर विकास एवं जनहित के कार्यक्रमों में सभी एकमत होकर नगर हित में कार्य करेंगे तथा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने यह संकल्प भी लिया कि परिषद की हर बैठक की शुरूआत में ध्यान एवं मौन के द्वारा परमात्म स्मृति के साथ सत्र की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मचर्य व्रतधारी राजयोगी साधकों द्वारा बनाया गया पवित्र ब्रह्माभोजन सभी ने स्वीकार किया कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया।