रामपुरा,
रामपुरा के पठार क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है| मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बैसला बूज में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद है| कि उन्हें पुलिस का कोई खोफ नहीं है पठार क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामवासी डर के साए में जीने को मजबूर हैं| अभी कुछ दिवस पूर्व बूज गांव में चोरों ने एक किराना व्यापारी सुनील पंजाबी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था| उक्त वारदात के कुछ ही दिनों बाद बीती रात चोरों ने तीन मोटरसाइकिलो को निशाना बनाया एवं दो मोटरसाइकिल ले भागे एक मोटरसाइकिल मैं पेट्रोल ना होने की वजह से पास की ही ढाबे पर छोड़कर रफूचक्कर हो गए चोरों ने बूज में राजा राम भील के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल रावत नगर में भेरूलाल सेल्समैन के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल एवं मौजी राम गुर्जर बूज के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर अपने हाथ साफ किए मौजी राम गुर्जर की मोटरसाइकिल में पेट्रोल की कमी होने से चोर उक्त वाहन को पास की ही ढाबे पर छोड़कर रफूचक्कर हो गए पठार