कुकडेश्वर- युवा संघ नीमच का गुरू भक्ति से ओतप्रोत भजनों, मनोरंजक धार्मिक गेम्स के साथ आनन्दमय वातावरण में लगभग 185 जनों की उपस्थिति में श्रावक श्राविका की उपस्थिति में कोठारी कृषि फॉर्म पर समस्त युवा साथियों का सपरिवार दीपावली मिलन समारोह एवं सहभोज कार्य क्रम श्री साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष श्री शौकीन जी मूणत एवम मंत्री श्री अशोक जी मोगरा एवम महीला मण्डल के अध्यक्ष/मंत्री के मुख्य आतिथ्य में एवं समता युवा संघ अध्यक्ष मनीष मोगरा सचिव रोहित कोठरी (महामंत्री मालवा अंचल) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों,महिलाएं और युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,युवा संघ द्वारा कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु मुख्य आकर्षण सेल्फी पॉइंट झूला पर सभी कपल्स/सिंगल को फोटो फ्रेम देकर बनाया।बच्चों ने गेम्स के साथ साथ धार्मिक प्रस्तुति देकर उत्साह का परिचय दिया।युवा संघ द्वारा सभी विजेताओं एवं सभी बच्चो को प्रोतसाहन पुरुस्कार दिए गए।भाई अभिषेक जी कांठेड़ द्वारा विहार सेवा की प्रभावना की गई। मंत्री मोगरा जी द्वारा समता शाखा की प्रभावना युवा संघ से की गई। कार्यक्रम का समापन अध्यक्षीय उद्बोधन शौकीन जी मूणत द्वारा युवा संघ को एकजुट होकर हम सब का एक प्रयास गुरू भगवन का चातुर्मास के नारो से सम्पन्न हुआ। अंत में आभार धनराज जी रांका द्वारा व्यक्त किया गया।