रामपुरा- मध्य प्रदेश राज्य में नवीन शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों एवं जनसाधारण में जागरूकता फैलाने का यह सफल प्रयास रहा। इस अवसर पर विभिन्न विधाएं जैसे निबंध लेखन पोस्टर भाषण एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएससी द्वितीय वर्ष की खुशी धनोतिया ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही बीए द्वितीय वर्ष के राहुल एवं M.A. के राहुल माली ने क्रमशः पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में खुशी धनोतिया आदित्य शर्मा एवं राहुल माली का दल प्रथम स्थान पर रहा। उपरोक्त विद्यार्थी दिनांक 17 नवंबर 2020 को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।