कुकड़ेश्वर- नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेले का अभिनव आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ फीता काटकर प्रभारी प्राचार्य श्री ललित मालवीय ने किया ।मां वीणा पानी के चित्र व नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण का कार्य वरिष्ठ अध्यापिका मंजू बाला आचार्य ने किया। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने अपने स्टाल लगाए तथा विभिन्न तरह के व्यंजन बनाकर उन्हें बिक्री किया । इस अवसर पर श्री मालवीय ने चाचा नेहरू और उनका बच्चों से प्रेम को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को उद्बोधन दिया। स्टॉल लगाने वालों में हेमलता अशोक, मनीषा शंकरलाल आयुषी अशोक, लक्षिता दिलीप ,रानी देवकरण ,खुशी ओमप्रकाश ,कृतिका देवकरण ,योगिता मदनलाल, मुस्कान दिनेश, शानू राजू, हेमलता मदनलाल, करिश्मा काजू ,श्वेता गोपाल, हर्षिता राजमल, मनीषा कैलाश ,वंशीका विकास, हर्षिता दिलीप, पायल टीकमचंद ,दुर्गा राकेश महिमा घनश्याम ,हर्षिता परसराम, मनीषा भवानी शंकर ,किंजल जीवन,नन्दनी जीतू ,जागृति सुनील, आयुषी ललित,धापू अनिल ,खुशी राजेंद्र , प्रमुख रहे। नियमानुसार छात्राओं को पुरस्कार के लिए चुना गया। कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं में प्रथम रही करिश्मा काजू ,श्वेता गोपाल, तथा हर्षिता राजमल तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया पायल टीकमचंद ने। इसी तरह 9 से 12 तक की छात्राओं में प्रथम हेमलता अशोक कच्छावा तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया नंदिनी जीतू, जागृति सुनील तथा किंजल जीवन ने।