logo

नगर पंचायत रामपुरा द्वारा आयोजित गंगा माता शंखोध्दार दस दिवसीय मेले का समापन कार्यक्रम रविवार देर रात्रि को संपन्न हुआ

रामपुरा- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पंचायत रामपुरा द्वारा आयोजित गंगा माता शंखोध्दार दस दिवसीय मेले का समापन कार्यक्रम रविवार देर रात्रि को संपन्न हुआ| जिसमें नगर के पत्रकारों , चिकित्सक एवं अभिभाषकों को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम की प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार तरुण कीमती एवं कैलाश फरक्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की| इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा जागीरदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार एवं मेला अधिकारी श्रीमती अनु सोलंकी भी उपस्थित थी| तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतेंद्र जागीरदार ने पत्रकार साथियों चिकित्सको एवं अभिभाषकों का फुलहार एवं केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया| जीतेन्द्र जागीरदार ने मेले को सफल बनाने हेतु नगर की जनता एवं प्रशासकीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफल आयोजन के पीछे सभी का संयुक्त प्रयास रहा है| उन्होंने अगले वर्ष 15 दिन का मेला आयोजित करने की बात भी उक्त मंच से कहीं नगर के पार्षदगण एवं पार्षद प्रतिनिधि निधि मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदन धुलिया ने किया|

Top