कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा देशभर में बच्चों में संस्कार और धर्म ज्ञान को जागृत करने के लिए समता संस्कार पाठशाला चलाई जा रही है। जिसमें नित नई धार्मिक गतिविधियों के साथ संघ के सभी आयामों के तहत कार्यक्रम भी आयोजित समय-समय पर होते हैं, इसी के तहत सुवर्णदीक्षा महोत्सव के तहत महत्तम महोत्सव के अंतर्गत समता संस्कार पाठशाला में परीक्षाओं का आयोजन होता है इसी क्रम में कुकड़ेश्वर समता संस्कार पाठशाला में बच्चों ने पांचवें पाठ्यक्रम की परीक्षा दी इससे पहले अत्र विराजित महासतीया जी प पू श्री वनिता श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा चार के दर्शन वंदन कर समता शाखा से पाठशाला प्रारंभ हुई तत्पश्चात बच्चों ने परीक्षा दी पाठशाला संचालिका प्रियंका खाबिया ने सभी बच्चों की परीक्षा ली जिसमें छोटे से बालक आरव ने पूरे साधु गणवेश में सामायिक में परीक्षा दी इसी प्रकार सभी बच्चे मुंह पर मुंपती लगाकर रहे। महत्तम महोत्सव शाखा प्रभारी प्रकाश एस जैन ने सभी बच्चों को पेपर वितरित किए एवं प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय बच्चों को पुरस्कार दिया एवं सभी बच्चों को प्रभावना अ भा व साधुमार्गी संघ से रहीं।