रामपुरा- वर्तमान परिपेक्ष्य में यह अति आवश्यक है की समाज एक जुट रहे एक संगठित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में सहायक सिद्ध होता है,उक्त बात समाज के वरिष्ठ व एडवोकेट राधेश्याम सारू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सकल ब्राह्मण समाज का अन्नकूट एवँ दीपावली मिलन समारोह में कही बीती रात आठ बजे स्थानीय कल्याणराय मंदिर पर भगवान की महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ समाज का दीपावली मिलन समारोह वहीं आत्माराम जोशी ने अन्नकूट एवँ दीपावली के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए ऐसे आयोजनों को एक साथर्क पहल निरूपित करते हुए सभी समाजजनों को बधाई प्रेषित की सचिव रमेश शर्मा ने समाज द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा दिया! इस मौके पर अनेक समाजजनों ने इस कार्यक्रम के निमित्त स्वेच्छा से सहयोग राशि भी प्रदान की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं,पुरुष तथा बच्चे सम्मिलित हुए एवँ भजनों की प्रस्तुति भी हुई! कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजयविश्वास जोशी ने उपस्तिथ समाजजनों के तन मन धन से दिए जा रहे सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की आभार प्रदर्शन समाज अध्यक्ष अशोक जोशी ने किया। त्तपश्यात सभी ने साथ मे बैठकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।