logo

 बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन भजन संध्या का आयोजन कर मनाया गया

रामपुरा- तहसील मुख्यालय में बीती रात श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा शिवाजी चौराह के पास बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन भजन संध्या का आयोजन कर मनाया गया| आयोजन में बाबा खाटू श्याम का आकर्षक श्रंगार के साथ बाबा का दरबार सजाया गया भजन की शुरुआत रात दस बजे शुरू हुई खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक भक्तजन झूमते रहे| बाबा श्याम की वर्षगांठ पर भजन संध्या के साथ श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आकर्षक फूल बरसाए गए कई आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियों पर पांडाल श्याम मय हो गया| आतिशबाजी के साथ केक काट कर बाबा श्याम का जन्मौत्सव श्याम भक्तो ने हर्षौल्लास के साथ मनाया|

Top