logo

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में हुआ रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में हुआ रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य प्रो.बलराम सोनी द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। रांगोली प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान परिधि पिता अर्जुन डबकरा(कक्षा बी एस सी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान शिवानी पिता शंकर सिकदार(कक्षा बी ए द्वितीय वर्ष) एवम तृतीय स्थान सलोनी पिता नरेंद्र शर्मा (कक्षा बी एस सी प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।कार्यकम का संचालन प्रो.भरत कुमार धनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ शिल्पा राठौर, डॉ मुक्ता दुबे एवम डॉ किरण अलावा मैडम द्वारा निर्णायक की सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।

Top