logo

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में मनाया मध्य प्रदेश स्थापना दिवस

रामपुरा- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने की l प्रो.भरत कुमार धनगर ने निरंतर प्रगतिशील मध्य प्रदेश के आत्मनिर्भर प्रदेश की ओर अग्रसर होने के अनुक्रम में सांस्कृतिक विरासत,  आर्थिक एवं सामाजिक विकास विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। विद्यार्थी सोनू मालवीय ने देशभक्ति गीत का गायन कर समा बांधा। विद्यार्थी अंकित मंडवारिया ने विद्यार्थियों को प्रदेश के विकास में योगदान देने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने पर प्रकाश डाला एवं संजय अहिरवार ने काव्य पाठ किया। प्रो.मठुआ अहिरवार ने मध्य प्रदेश की संस्कृति पर आधारित रचना प्रस्तुत की। डॉ. रेणु ठाकुर एवं सुश्री कोनिका कटारे ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में योगदान देने के दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को लघु उद्योग एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।  कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश गान एवं राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा l कार्यक्रम का संचालन प्रो.आशीष कुमार सोनी ने किया एवं आभार डॉ. शिल्पा राठौर ने माना।

Top