रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने सरदार पटेल द्वारा देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला एवं संपूर्ण स्टाफ तथा विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात एकता दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी, महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि श्री सोमेश श्रीवास्तव, संपूर्ण महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।