logo

गणपति चौक समिति द्वारा गणेश मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन रखा गया

रामपुरा- द‍िवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है इस दिन 56 अथवा 108 तरह के पकवान बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है। बनाए गए प्रसाद को ही ‘अन्‍नकूट’ कहा जाता है अन्नकूट त्यौहार पर तरह-तरह के पकवानों से भगवान की पूजा पाठ करने का रीति-रिवाज है। अन्नकूट जो की कई प्रकार का अन्न का समूह होता है श्रद्धालु तरह-तरह की मिठाइयों और पकवानों से भगवान को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया जाता है। बीती रात नगर में गणपति चौक समिति द्वारा गणेश मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन रखा गया ढोल ढमाके, बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई गणपति चौक पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन कर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण कर सुख समृद्धि की कामना की|

Top