logo

नगर में गोवर्धन पूजा का त्यौहार बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रामपुरा- नगर में गोवर्धन पूजा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर में जहां अलग-अलग स्थानो पर महिलाओं द्वारा गोवर्धन बना कर पूजा गई| वहीं धनगर गायरी समाज द्वारा भगवान देवनारायण की गाय का पूजन बड़े ही धूमधाम से किया गया पूजन का कार्य समाज के पटेल के घर से शुरू होता है| जहां पंच लोग एकत्रित होकर  देवनारायण के जन्म से वगड़ावन इतिहास का गुणगान कर गो पूजन ढोल ढमाकों के साथ करते है जिसमें नारायण का नाम हर बार लिया जाता है यहां  छोड़ का निर्माण कर पटीगर समाज के व्यक्ति को दी जाती है| ऐसा माना जाता है कि पटीगर गौत्र का व्यक्ति  हाथ नही लगाले तब तक पूजन मान्य नहीं होता सभी समाज जन पंच लोग समूह इस छोड को लेकर रामपुरा नगर के लोधीपुर दरवाजे पर जाते हैं जहां सभी मोहल्ले की गायों को छोड़ के ऊपर से जब तक निकाला जाता है जब वह पूरी तरह  फट नहीं जाता बाद बावड़ी में छोड़ को प्रवाहित किया जाता है  समाज जन सामूहिक रूप से गीत गाते हुए पंचायत में पहुंचते हैं जहां गायों को चारा डाल कर समाजजन भोजन करते हैं

Top