रामपुरा- नगर में दीपों का त्यौहार दीपावली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर के प्रमुख बाजारों में खूब रोनक रही| नगर के मध्य स्थित लालबाग क्षेत्र में फूल माला गन्ना एवं पूजा के उपयोग में आने वाले फलों की जोरदार बिक्री हुई वही नगर के व्यस्ततम छोटा बाजार में सजावटी सामानों की बिक्री एवं पशुधन को पूजन हेतु सामग्री की बिक्री हुई| नगर के मिठाई विक्रेताओं के यहां भी अच्छी ग्राहकी देखी गई नगर के दशहरा मैदान स्थित फटाका बाजारों में भी उत्साह देखा गया सायंकाल नगर के व्यापारियों ने अपने संस्थानों पर एवं गृहस्थियों ने अपने घरों पर मां लक्ष्मी का पूजन कर आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात परिजनों एवं स्नेही जनों से शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया गया|