रामपुरा- युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 1से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान देशभर में चलाया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दिनांक 19 अक्टूबर को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र, रामपुरा बस स्टॉप क्षेत्र मे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक पॉलिथीन का संग्रहण किया । स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान से संबंधित नारों के जयघोष के साथ पूरे क्षेत्र में पॉलिथीन और कचरे को इकट्ठा कर संग्रहित किया और आमजन को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया तथा श्रमदान व साफ-सफाई के साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया। उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान हैं जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा करना है।आसपास के लोगों को स्वच्छता संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश देने में सहयोग प्रदान करना है।अभियान का उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है स्वच्छता ना केवल हमारे घर,सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह देश और राष्ट्र की आवश्यकता होती है इससे ना केवल हमारा घर आंगन स्वच्छ रहेगा अपितु पूरा देश स्वच्छ रहेगा।उक्त स्वच्छ भारत अभियान में महाविद्यालय के प्रो.भरत कुमार धनगर,प्रो.महेश बामनिया,महेश चांदना,डॉ.अर्जुन धनगर,डॉ.सुषमा सोलंकी, और श्री राजेश पथरोड ने उत्साह के साथ भागीदारी कर विद्यार्थियों के साथ इस अभियान को सफल बनाया। उक्त जानकारी डॉ.मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।