रामपुरा- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के द्वारा देश भर में आचार्य श्री नानेश के 23वें पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में महत्तम महोत्सव के तहत साधुमार्गी जैन संघ नीमच के द्वारा समता युवा संघ के नेतृत्व में समता भवन जवाहर नगर में प्रातः 10 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्त डोनेट करने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे। आयोजन का शुभारंभ विराजीत महा सतिवर्याओं के दर्शन पश्चात साधुमार्गी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष शौकिन जी मुणत व पदाधिकारियों के द्वारा शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र आराधना व नानेश रामेश गुणानुवाद के साथ किया कार्यक्रम में महिला मण्डल भी उपस्थित थीं। समता युवा संघ अध्यक्ष मनीष मोगरा, सचिव रोहित कोठारी, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र नपावलिया,उपा.हेमंत भंडारी, मनीष पितलिया,सह सचिव पराग नाहर,सह कोषाध्यक्ष चर्चिल ओसवाल, प्रचार मंत्री धनराज रांका व कार्यक्रम संयोजक विकास पटवा, हेमंत भंडारी,पंकज मोगरा,भरण कोठारी,नितीन कुदार व कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले अशोक मोगरा अरविंद वया विपिन कांठेड़ राहुल सुनीश चोरड़िया सुनील नलवाया आशीष कांठेड़ पंकज कांठेड़ सुशील सहलोत जुबीन मुणत दीपक कटारिया अनिल कांठेड़ नवीन कांठेड़ अभिषेक कांठेड़ निलेश पीपाड़ा आदि का सहयोग रहा व प्रकोष्ठ प्रमुख के प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सफलता की ओर बड़ा शिविर में जिला चिकित्सालय डांक्टर व सहयोगी टीम, रेडक्रास टीम आदि ने रक्तदान शिविर में रहकर उक्त जांच व बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तदान महिला पुरुष युवा युवतियों ने बड़े उत्साह से रक्त डोनेट किया जिसमें 66 युनिट रक्त डोनेट हुआ व 20 का रक्त डोनेट नहीं हो पाया सभी समता युवा संघ के कार्यकर्ता को इस प्रयास व व्यवस्था के बधाई दी व संघ ने रक्तदान दाताओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जानकारी प्रचार मंत्री धनराज रांका ने देते हुए बताया कि रक्तदान महादान के इस पुनीत कार्य मे सहयोग कर रक्तदान कर पुण्यार्जन करने वालो की बहुत बहुत अनुमोदना की उक्त जानकारी मनोज खाबिया ने दी।