logo

देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश अब हिंदी भाषा में होगी मेडिकल की पढ़ाई

रामपुरा- भोपाल 16 अक्टूबर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित चिकित्सा के क्षेत्र मे हिंदी अनुवाद की तीन पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की ई-लाइब्रेरी कक्ष में वर्चुअल माध्यम से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में देखा गया| मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की एनाटॉमी मेडिकल फिजियोलॉजी मेडिकल बायोकेमिस्ट्री की पुस्तकों को हिंदी में अनुवाद किया गया है। माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन में कहा की आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।आज के दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।मध्यप्रदेश सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से उक्त सपने को साकार किया है।मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है।अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में मध्यप्रदेश की धरती पर होगी मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो हिंदी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ करने जा रहा है| इसके लिए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा मेडिकल विषय के संपूर्ण पाठ्यक्रम को हिंदी में तैयार किया गया है। किताबों के विषयवस्तु निर्माण के लिए विशेष कार्ययोजना समिति बनाई गई ।उच्च स्तरीय समिति के माध्यम से हिंदी भाषा में पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए विषय निर्धारण समिति सत्यापन कार्य समिति एवं चिकित्सा विषय में अध्ययनरत छात्रों,अनुभवी चिकित्सकों,चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों से सुझाव लिए गए है। मातृभाषा में चिकित्सा क्षेत्र की पढ़ाई अब उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी जो अंग्रेजी भाषा में कमजोर होने की वजह से मेडिकल साइंस की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बना पाते हैं।उक्त वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो.जेड.एच.बोहरा,प्रो.आशीष कुमार सोनी,प्रो.मठुआअहिरवार,डॉ.आसावरी खैरनार, प्रो.शिवकौर कवचे,प्रो.पार्थ कसाना,प्रो.भरत कुमार धनगर,डॉ.शिल्पा राठौर, प्रो.महेश बामनिया,ग्रंथपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार,क्रीड़ा अधिकारी,श्री उदयभान सिंह यादव,श्री महेश चांदना,डॉ.जितेंद्र पाटीदार,डॉ.अर्जुन धनगर,डॉ.सुरेश कुमार,श्री बद्रीलाल भाटी,श्री लाखन कुमार,सुश्री नगमा मेव,सुश्री नेहा शर्मा,सुश्री कोनिका कटारे,डॉ.मुक्ता दुबे एवं महाविद्यालय का कार्यालयीन स्टाफ मौजूद था।

Top