logo

प्रतिभा के सतरंगी रंग बिखेरे युवा उत्सव के द्वितीय दिवस

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में 14अक्टूबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। युवा उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बलराम सोनी द्वारा की गई। प्रो.जेड.एच बोहरा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया और युवा उत्सव की विभिन्न विधाओं के नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। युवा उत्सव प्रभारी प्रो.महेश बामनिया ने बताया कि युवा उत्सव के द्वितीय दिवस कलात्मक प्रतियोगिताएं कोलाज, पोस्टर,पेंटिंग, प्रश्नमंच,वाद विवाद,भाषण आदि विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल धनगर ,द्वितीय रितु राव और तृतीय स्थान पर रिंकू चंदेल  रही । वाद- विवाद प्रतियोगिता में गोविंद गरासिया,संजय अहिरवार,श्रुति यादव और सोनू मालवीय द्वारा सहभागिता की गई । वाद- विवाद और भाषण प्रतियोगिता का संयोजक प्रो.आशीष कुमार सोनी एवं सदस्य डॉ.जितेंद्र पाटीदार और प्रो.पार्थ कसाना द्वारा किया गया। कोलाज, पोस्टर,पेंटिंग प्रतियोगिता का संयोजक प्रो.मठुआअहिरवार एवं सदस्य डॉ.आसावरी खैरनार डॉ.सुषमा सोलंकी के द्वारा किया गया । कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजय अहिरवार,पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अन्वी गुप्ता,पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुश विश्वास,द्वितीय स्थान पर निशा माली और तृतीय स्थान पर सलोनी शर्मा रहे। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल माली,आदित्य शर्मा और त्रिलोक कुशवाह की टीम रही। क्विज मास्टर के रूप में डॉ. शिल्पा राठौर ने सराहनीय भूमिका निभाई। प्रश्नमंच प्रतियोगिता का संयोजक प्रो.भरत कुमार धनगर और सदस्य श्री महेश चांदना,श्री बद्रीलाल भाटी द्वारा किया गया। युवा उत्सव की द्वितीय दिवस की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में प्रो.अर्चना आर्य,प्रो.शिवकौर कवचे,श्री लाखन कुमार,डॉ.ममता बसेर,सुश्री नेहा शर्मा,डॉ.सुषमा सोलंकी ने सराहनीय भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन प्रो. मठुआ अहिरवार,डॉ.जितेंद्र पाटीदार  प्रो.पार्थ कसाना,डॉ.सुषमा सोलंकी डॉ.आसावरी खैरनार,प्रो.भरत कुमार धनगर,श्री महेश चांदना,श्री बद्रीलाल भाटी द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री रामस्वरूप अहिरवार, डॉ.अर्जुन धनगर,डॉ.मुक्ता दुबे, सुश्री मयंका पलाश्या,सुश्री कोनिका कटारे,सुश्री रेणु ठाकुर एवं समस्त  स्टाफ उपस्थित था।अधिक संख्या  में छात्र-छात्राओं ने इस दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागिता की और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। युवा उत्सव की दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर चयनित होने वाले विद्यार्थी अब जिला स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Top