रामपुरा- सर्व ब्राह्मण समाज का शरद उत्सव कार्यक्रम स्थानीय कल्याणराय मंदिर पर सम्पन्न हुआ| सर्वप्रथम अध्यक्ष अशोक जोशी द्वारा भगवान को माल्यार्पण किया गया तत्पश्यात सचिव रमेश शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला| इस अवसर पर समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों श्रीमती मीनाक्षी दीपेश सारू एवँ श्रीमती प्रियंका सम्राट दीक्षित का समाज की ओर से सम्मान किया गया| कार्यक्रम में भजन गायक विप्र शर्मा एवँ महिलाओं ने शानदार भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया जिसका उपस्तिथ समाजजनों ने आनन्द लिया ! महाआरती के पश्यात प्रसादी के रूप में खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन राधेश्याम सारू, आत्माराम जोशी, सत्यनारायण भट्ट, अनन्त कौशिक, दिनेश चतुर्वेदी, हरिवल्लभ मेहता, अखिलेश दीक्षित, जगदीश नागदा, बाबुलाल ओझा सहित बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं तथा बच्चों ने सहभागिता की| कार्यक्रम का संचालन अजय विश्वास जोशी ने किया एवँ आभार अशोक जोशी ने माना|