logo

रामपुरा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन 

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं चयनित होकर संभाग स्तरीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भागीदारी करना सुनिश्चित किया l 10 अक्टूबर को रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रशांत दुबे, कमल सिसोदिया, जिया चौधरी और हेमलता मालवीय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उक्त प्रतियोगिता में चयनित होकर 13 अक्टूबर को देवास में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनायाl जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 6 दल द्वारा सहभागिता की गई थीl इसी के साथ 12 अक्टूबर को रामपुरा महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थी तुषार सोनी हार्दिक नंदवाना, अंशुल सोनी ने टेबल टेनिस विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित होकर अपना स्थान सुनिश्चित किया l जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए तीन दल द्वारा भागीदारी की गई थी l गौरतलब है कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 अक्टूबर को बैडमिंटन एवं 18 अक्टूबर को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन देवास में किया जाएगा l जहां उक्त प्रतियोगिता में चयनित  महाविद्यालय के विद्यार्थी सातों जिलों के प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी, क्रीड़ा अधिकारी उदयभानसिंह यादव, महेश चांदना, डॉ.शिल्पा राठौर, तुलसीराम  सूर्यवंशी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Top