logo

पुलिस थाना रामपुरा द्वारा 915 लीटर लहान किया नष्ट

रामपुरा- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच सुरज कुमार वर्मा, एसडीओपी महोदय सुश्री यशस्वी शिंदे तथा थाना प्रभारी रामपुरा गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय रामपुरा पुलिस के द्वारा ग्राम आमलिया के नाले से अवैध शराब बनाने हेतु उपयोग में लाए गए महुए का करीबन 915 लीटर लहान को जप्त कर नष्ट किया गया।

Top