logo

मुकेश गुर्जर का राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हुआ चयन

रामपुरा- मोहम्मदिया उ.मा.वि. रामपुरा के विद्यार्थी मुकेश गुर्जर का चयन राज्य स्तरीय टे.टे. प्रतियोगिता हेतु हुआ है। मुकेश गुर्जर दिनॉक 27/10/2022 से 30/10/2022 तक
इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय टे. टे. प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। व्यायाम शिक्षक सुरेश भारद्वाज द्वारा प्रशिक्षित मुकेश गुर्जर दो साल पहले भी राज्य स्तर पर उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व कर चुके है। विद्यार्थी की इस उपलब्धि में व्यायाम शिक्षक भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। इस उपलब्धि पर प्राचार्य हकीमुद्दीन कुवाखेड़ा वाला एवं स्कूल परिवार ने मुकेश गुर्जर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Top