logo

वृक्षारोपण कर उन्हे बड़ा करने का लिया संकल्प

रामपुरा- नगर में पर्यावरण एवं हरियाली संवर्धन समिति रामपुरा द्वारा हुजूर सल्लाहो वसल्लम की वफात के दिन समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया| इस मोके पर पर्यावरण एवं हरियाली संवर्धन समिति के बिट्टू भाई, इमरान भाई, राजू भाई, नाजिम भाई मोहम्मद रफीक डगरिया, नायाब बेग( अप्पू लाला)आदि ने वृक्षारोपण कर उन्हे बड़ा करने का संकल्प लिया|

Top