logo

मोहम्मदीया हाई स्कूल के दस विद्यार्थी का संभाग स्तरीय पर हुआ चयन

रामपुरा- नगर के मोहम्मदीया हाई स्कूल के दस विद्यार्थी का चयन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हुआ। खेल शिक्षक सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्कूल के 11विद्यार्थी में से दस का चयन हुआ है| वह आज दिनांक 10.09.2022 को मंदसौर में होने वाली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे| विद्यालय के प्राचार्य हकीमउद्दीन कुवाखेड़ा वाला ने सभी विधार्थी को शुभाकमानों के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

Top