रामपुरा- नगर में आज सुबह फज्र नमाज़ के बाद अंजुमन जमात के कार्यालय पर कुरान खानी की गई। उसके बाद सभी मोहल्ले के बच्चों व समाज के लोगों द्वारा अंजुमन जमात से एक जुलूस के रूप में शेखपुरा, सिंघाड़ा गली, बड़ाबाजार, लालबाग, सब्जी बाजार, बस स्टैंड, मुल्तानी मोहल्ला, भोई मोहल्ला, आवरा साथ होता हुआ मदार बाग पहुंचा। जुलूस का रास्ते मैं जगह-जगह सभी पंचायतों ने इस्तकबाल किया। सबसे पहले शेखपुरा पंचायत में शहर काजी इस्लाम जमात सदर इस्लाम जमात आलिम साहब व जमात के पदाधिकारियों का इस्तकबाल किया गया। वही नगर पंचायत के अध्यक्ष के प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, दीपेश सारू, किशोर कच्छावा, अजय दानगढ़, पार्षद व नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा लाल बाग में स्वागत किया गया वही बोहरा समाज के लोगों द्वारा भी लाल बाग में ही इस्तकबाल किया गया। बोहरा समाज के स्काउट बैंड ने सबका मन मोह लिया मुल्तानी मोहल्ला हमाल कमेटी इनायतपूरा के लोगो द्वारा भी जोर-शोर से जमात के पदाधिकारी वह शहर काजी साहब का इस्तकबाल किया। गया उसके बाद मदार बाग में बच्चों के द्वारा नात और तकरीर का प्रोग्राम किया गया वह बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। ईद मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा एक लंगर का प्रोग्राम भी किया गया तमाम लोगों द्वारा लंगर खाना खिलाया गया उसके बाद इस्लाम जमात के सेक्रेटरी द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन किया गया।