logo

वन्य जीव सप्ताह के तहत छात्राओं के बीच एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का किया आयोजन

कुकड़ेश्वर- प्रतिवर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मनाए जाने वाला 'वन्य जीव सप्ताह" के तहत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में वन परीक्षेत्र अधिकारी रामपुरा के भानु प्रतापसिंह सोलंकी, विजय साहू  वनरक्षक, गोपाल पुरी गोस्वामी वनरक्षक, प्राचार्य ललित मालवीय, वरिष्ठ अध्यापक दिनेश राठौर, शिक्षक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में शाला की छात्राओं के बीच एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें सोलंकी द्वारा बच्चों से वन से सम्बधित प्रश्न पूछे गए तथा उनकी संतुष्टि होने पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया| तथा वन संपदा हमारे देश की संपदा है इस आशय से बातचीत करते हुए उन्हें वन के बारे में बहुत सारी जानकारी दी। पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में करिश्मा काजू तम्बोली, हनी तरूण टेलर, श्वेता गोपाल तम्बोली, मनीषा भवानी शंकर कछावा , आरुषि शांतिलाल गुर्जर रही। वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने अधिकांश छात्रों की सामान्य ज्ञान और वन संपदा से संबंधित ज्ञान पर खुशी प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Top