logo

आकर्षक आतिशबाजी के बाद राम लक्ष्मण ने किया रावण का दहन

कुकड़ेश्वर- नगर में बुराई पर अच्छाई की विजय के महा पर्व विजयदशमी पर नगर पंचायत परिषद द्वारा 41 फीट रावण का निर्माण किया गया| साथ ही रावण दहन से पूर्व आकर्षक आतिशबाजी का नजारा पेश किया गया जहां एक मंच पर राम बने बालक विराजित थे| वहीं दूसरी ओर बड़ी स्क्रीन पर रामलीला चल रही थी रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे| नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला-महेंद्र पटवा सीएमओ के साथ कई लोगों ने रावण की पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त पर भावसार समाज के जुलूस में आए राम लक्ष्मण ने रावण दहन किया|

Top