रामपुरा- महात्मा गांधी छात्र सहायता समिति रामपुरा का 38वां छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा-संमान समारोह दिनांक २ अक्टूबर 2022 को श्री सरस्वती शिशु मंदिर रामपुरा के सभागार में दोपहर को आयोजित किया गया। समारोह में 38 विद्यार्थियों को चेक द्वारा ₹ 251000 ( दो लाख इक्यावन हजार रुपए ) छात्रवृत्ति के रुप में वितरित किए। तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 या इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 5 विद्यार्थियों को ₹ 1000 के मान से प्रोत्साहन राशि के रुप में नगद पुरस्कार दिया।
विश्वविद्यालयीन एवं बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले 7 विद्यार्थियों को मय प्रमाण पत्र के 20 ग्राम वजनी रजत पदक प्रदान किये गये। समारोह की अध्यक्षता दीवान राय महेन्द्रसिंह चंन्द्रावत ने की। समारोह की प्रमुख अतिथि डॉ श्रीमती चंद्रशीला जी गुप्ता (प्राध्यापक राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मंदसौर ) एवं विशेष अतिथि सेवा-निवृत चिकित्ससक डॉ जे.सी.गुप्ता ने पात्र सभी छात्र-छात्राओं को अपने कर कमलों से पुरस्कार दिये । राधेश्याम सारु एडवोकेट, एम.पी श्रीवास्तव ने समारोह को सम्बोधित किया।
अमिताभ उछाना ने कार्यक्रम का संचालन किया। अनिल कुमार डबकरा ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आभार रमेशचन्द्र शर्मा ने प्रकट किया।