logo

जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी का भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने किया सम्मान 

रामपुरा- नीमच जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जिला प्रेस क्लब नीमच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का निजी कार्यालय पर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान श्री पाटीदार ने मीडिया के महत्व को बताते हुए राजनेताओं की समाज विकास के कार्यों में मीडिया की भूमिका को स्वीकार करते हुए समय-समय पर मीडिया से व्यक्तिगत संपर्क करने की अनिवार्यता को माना। इस अवसर पर नीमच जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार ने नवनिर्वाचित जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जावद, कोषाधक्ष राजेश भंडारी, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अजय चौधरी एवं कोर कमेटी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सन्नाटा, हेमेंद्र शर्मा व सदस्य कैलाश मंत्री, विजय पंवार, सतीश व्यास का साफा एवम माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा के सुनील कटारिया, सुखलाल सेन, विनीत सेठिया, विकास गोयल, आयुष कोठरी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top