logo

आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के चतुर्थ रक्तदान शिविर में 41 यूनिट का हुआ संग्रहण 

रामपुरा- डाँ.मोहन कुमार मल्लिक बैसला वाले के सहयोग से आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के तत्वाधान में रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ| सर्वप्रथम ब्लड बैंक प्रभारी सत्येंद शर्मा व दुर्गेश मीणा संस्थापक आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया| प्रथम रक्तवीर दीपक माली हरीपुरा के तिलक लगाकर कर शिविर का शुभारम्भ हुआ शिविर में कुल 41 रक्तवीरों ने रक्तदान किया कार्यक्रम में अमर रावत सरपंच प्रतिनिधि व पवन रावत उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बैसला प्रकाश रत्नावत सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बारवाडी़या केशुराम रावत सरपंच ग्राम पंचायत अमरपुरा शंकर चारण व टीम युवा शक्ति संगठन पठार क्षेत्र व आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिलाध्यष रवि गौड़ नीमच जिलाउपाध्यष कैलाश पाटीदार नीमच मनासा तह.अध्यक्ष विशाल कुशवाह मनासा उपाध्यष विनोद कुशवाह मनासा व टीम रामपुरा तह.उपाध्यष पृथ्वीराज कांगस रावलीकुडी़ सह-सचिव लोकेश कुशवाह कोषाध्यक्ष घनश्याम कुशवाह सयोजक दिनेश कुशवाह सह.संयोजक सुन्दरलाल कुशवाह दिनेश राठौर मनासा घनश्याम चंदेल व पठार क्षेत्र के सभी गांवों से सक्रिय रक्तवीर उपस्थित थे| अंत में ब्लड बैंक प्रभारी सत्येंन्द्र राठौड़ व पूरी टीम को माँ सरस्वती की तस्वीर भेंट की| बाद आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के पदाधिकारियों ने शा.उ.मा.वि. बैसला पहुंचकर रक्तदान जागरुकता अभियान व रक्तदान के लिए फैली भ्रांतियों को मिटाने के लिए स्कुली बच्चों को जानकारी दी |सफल आयोजन पर पधारे सभी रक्तवीरों जनप्रतिनिधियों व ब्लड बैंक टीम का आभार संस्थापक दुर्गेश मीणा ने व्यक्त किया|

Top