रामपुरा- जहां देश एक और हजारों अशासकीय संस्था (एनजीओ) जन-सेवा के नाम पर सरकार से लाखों रुपए का अनुदान प्राप्त स्वार्थ सिद्ध कर रही है| वहीं दूसरी और रामपुरा में महात्मा गांधी छात्र सहायता समिति के नाम से संचालित एक गैर शासकीय संस्था पिछले 37 वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आर्थिक सहायता कर एक अनूठी मिसाल कायम कर रही है| संस्था प्रतिवर्ष रामपुरा व मनासा तहसील के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर गांधीजी के प्रत्येक भारतीय को उत्कृष्ट शिक्षा देने के सपने को साकार करने में जुटी है| कल भी श्री महात्मा गाँधी छात्र सहायता समिति छात्रवृत्ति-वितरण एवं प्रतिभा सम्मान संस्था का 38 वां छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह डॉ. श्रीमती चन्द्रशीला गुप्ता (प्राध्यापक राजीव गांधी महाविद्यालय मन्दसौर ) के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. श्री जे.सी. गुप्ता (सेवानिवृत्त चिकित्सक जिला चिकित्सालय मन्दसौर ) के विशेष आतिथ्य में दिनांक 02 अक्टूबर 2022 रविवार को दोपहर 2 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर, रामपुरा में आयोजित किया जावेगा|