रामपुरा- मध्य प्रदेश जैन युवक महासंघ की रामपुरा इकाई द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के72 वें जन्मदिन निमित्त सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है| इसी तारतम्य में जैन युवक महासंघ रामपुरा इकाई द्वारा आज गुरुवार दिनांक 29 सितंबर 2022 को जैन दादावाड़ी रामपुरा परिसर में महासंघ के रामपुरा इकाई के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मनोज सुराणा, तरुणभंडारी, धर्मेंद्र जैन अभय नाहर, तरुणगांग, गौरव कडावत, संजय चेलावत, पवन यति, लोकेश गांग, प्रदीप मूथा आदि सदस्य उपस्थित रहे|