रामपुरा- अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भारत पटेल व कई साथियो के निलंबन और शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में एवं पुरानी पेंशन लागू करने तथा विभिन्न मांगों के समर्थन में रामपुरा तहसील के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा गायत्री शक्तिपीठ रामपुरा पर माँ जगदम्बे के चरणों मे शासन को सद्बुद्धि देने हेतु प्रार्थना की गई। साथ प्रान्त प्रमुख भारत पटेल जो कि 26 सितम्बर से जबलपुर में आमरण अनशन पर बैठे है। लगातार उनकी हालत बिगड़ रही है, उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामनाएं की गई। इस समय श्री नंदलाल जी जांगड़े, सदाशिवराव शिंदे , वीरेंद्र श्रीवास्तव जी, विजय दिल्लीवाल, राजाराम मेघवाल,कृष्णमोहन गोड़,श्यामलाल वर्मा, संजय सोनी, किरण सोनी, मंगला परमार, मोना शितोले, वंदना धुलिया, इंद्रा मेघवाल, राजमल गरासिया, काशीराम मेघवाल, नरेंद्र बैरवा, नंदलाल गन्धर्व, घनश्याम सोलंकी, बापुलाल मीणा आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे।