रामपुरा- शासन की योजना अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 01 पर पोषण माह में स्वास्थ्य बालक बालिकाओं की स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के पर्यवेक्षक हर्षा जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे बच्चों की ग्रेड मापी गई जिसमें बच्चों का वजन, लंबाई, ऊंचाई एवं स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य बालक के रूप में प्रथम तॉरांश- सिंधु-हरीश कोठारी, द्वितीय- दिव्यांशी- टीना राहुल माली, तृतीय- प्रतिक राज अनु कुंवर -भूपेंद्र परिहार- को स्वास्थ्य लाभ लेते हुए पुरस्कृत किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद एवं न:प: उपाध्यक्ष विजयराज सिंह चंद्रावत एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि तथा पत्रकार रुपेश सारु के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर पर्यवेक्षक जैन मैडम ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान जहां माता-पिता रखते हैं वहीं शासन की योजना एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर उनकी शारीरिक प्रगति एवं छोटे-छोटे बच्चों का कैसे मानसिक रूप से विकसित हो इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को भेजा जाए, ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ हो सके! कार्यक्रम अंत में आंगनवाड़ी प्रमुख श्रीमती सुमनलता वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया साथ ही सभी बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्किट वितरित किए गए, कार्यक्रम में वार्ड की अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित थी!