रामपुरा - जैन धर्मावलंबियों के पर्यूषण पर्व की पांचवे दिन आज भगवान महावीर का जन्म वाचन किया गया जैन समाज के मंदिरों मैं भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी श्रंखला में नानी चोटी स्थित श्री माधो बाब जी के उपाश्रय में भगवान महावीर का जन्म वाचन किया गया तथा श्रद्धालुओं द्वारा नारियल चढ़ाकर केसरिया छापे लगाए गए इसी तरह धान मंडी स्थित सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर पर भी जन्मोत्सव मनाया गया भगवान महावीर का जन्म वाचन अमन यति ने किया इसके पूर्व 14 सपनों की बोली लगाई गई जिसमें स्व धर्मी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया