logo

ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने ली ऊर्जा संरक्षण की शपथ

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 सितंबर को व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । स्कूल कॉलेज के छात्रों एवं जनसाधारण तक ऊर्जा की बचत एवं सौर ऊर्जा जैसे विकल्पों की जानकारी पहुंचाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
प्रो. भरत धनगर ने विद्यार्थियों को दिए व्याख्यान में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। किस प्रकार कम वॉट वाले आधुनिक यंत्रों जैसे इंडक्शन, एलईडी बल्ब आदि का उपयोग करके ऊर्जा की खपत को कम किया जा सकता है यह बताया। सभी विद्यार्थी अपने घर एवं कॉलेज में बिना उपयोग के चलते पंखे,लाइट, टीवी, कंप्यूटर आदि को बंद करके ऊर्जा की बचत करेंगे एवं अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करेंगे ऐसी पर्यावरण संरक्षण की शपथ विद्यार्थियों द्वारा ली गई। डॉ. आसावरी ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को मध्यप्रदेश शासन की उषा ऐप के बारे में बताया तथा इसे इंस्टॉल करके सभी का पंजीयन करवाया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Top