logo

महत्तम महोत्सव के तहत अब कर कमाल की परीक्षा दी बच्चों ने

कुकडेश्वर- श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा देशभर में समता संस्कार पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत आचार्य भगवान रामेश के सुवर्ण स्वर्णिम दीक्षा महोत्सव के तहत महत्तम महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी पाठशाला में अब कर कमाल की धार्मिक परीक्षा बच्चों द्वारा दी जा रही हैं, जिसमें द्वितीय परीक्षा कुकड़ेश्वर के स्थानक भवन में समता संस्कार पाठशाला में महोतम महोत्सव प्रभारी प्रकाश एस जैन द्वारा पेपर दिए गए पाठशाला संचालिका प्रियंका खाबिया द्वारा बच्चों से परीक्षा दिलाई पाठशाला शुभारंभ के प्रथम चरण में समता शाखा के बाद सभी बच्चों ने परीक्षाएं दी बच्चों की परीक्षा के बाद पेपर की जांच कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान महत्तम महोत्सव प्रभारी द्वारा निकाला गया व पुरस्कार की घोषणा की इस अवसर पर साधुमार्गी संघ बीकानेर से पुर्व के तीन माह की बच्चों की राशि से स्थानीय संघ ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान कियें।

Top