रामपुरा- नगर के बदिपुरा मोहल्ला के रहवासी शेख फारुख व उनकी पत्नी महजबीन शेख को मोहल्ले वासियों ने आज उमरा के लिए रवाना होने से पहले फुल माला पहनाकर गले लगते हुए उनके चाहने वालो ने मुबारकबाद दी| शेख फारुख व उनकी पत्नी महजबीन शेख कार द्वारा चित्तौड़ होते हुए जयपुर पहुचेगे बाद प्लेन से उमरा के लिए रवाना होगे| वहा दस दिन मक्का एवम 10 दिन मदीना मैं जियारत व इबादत करेंगे|