logo

रामपुरा के मोहम्मदिया स्कूल के 18 विद्यार्थियों का प्रतिभा शाली छात्र योजना में हुआ चयन

रामपुरा- नगर के मोहम्मदिया उचत्तर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वी के18 विद्यार्थियों का चयन प्रतिभाशाली छात्र योजना के लिए हुआ है। ज्ञातत्व हों कि मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा कक्षा 12वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक उत्तीर्ण करने पर प्रत्येक छात्र को। लैपटाप खरीदने हेतु 25000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है| इस प्रतिभाशाली छात्र योजना में रामपुरा में संचालित मोहम्मदिया उचत्तर माध्यमिक विद्यालय के18 विद्याथियों का चयन इस योजना के अंतर्गत हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य हकीमुद्दीन कुआवाला ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है| साथ ही सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षको की कड़ी मेहनत और हमेशा विद्या मार्ग दर्शन के लिए उपलब्ध रहते है यह उसी का परिणाम है| साथ ही उन्होंनें कहा की शिक्षकों और विद्यार्थियों के सम्मिलित प्रयास का फल है,कि मोहम्मदिया स्कूल का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा व विद्यार्थियों का चयन इस योजना के अंतर्गत हुआ है| स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव मु. मुस्तफा भाई गरोठ वाला ने समिति की तरफ से विद्यार्थियों एवं शिक्षको को बधाई दी है| जिन विद्यार्थियों का चयन इस योजना अंतर्गत हुआ वह है वैशाली धनोतिया,शिवानी पाटीदार,उदय गांग,परिधि डबकरा,शिखा प्रजापति,कृतिका,मयंक श्रीमाल,तन्वी,हर्ष गांग,तनवीर हुसैन, विधि उपाध्याय,शुभम मजावदिया,भूमिका देवड़ा,आर्या श्रीवास्तव,मनस्वी चौधरी,अनवी गुप्ता,महक श्रीमाल,देवांश चौहान है|

Top