logo

शिविर में लगभग 700 नेत्र रोगियों का पंजीयन जिसमें 280 ऑपरेशन के लिए चयन


कुकडेश्वर- जिला अंधत्व निवारण समिति गोमाबाई नेत्रालय नीमच एवं सेवा अर्पण सेवा न्यास कुकड़ेश्वर के सहयोग से दिनांक 18 सितम्बर 2022 रविवार को भगवान महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 14 वा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ| सेवार्पण सेवा न्यास समिति कुकड़ेश्वर के द्वारा नेत्र शिविर लगातार आयोजित करवाया जाता हैं| मानव जन की सेवा में समर्पित यह संस्था अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं| ऐसे कई नेत्र रोगियों को अंधकार से उजाला दिलाने का काम यह समिति बड़े लगन से कार्य कर जैसा नाम वैसा काम कर मानव जीवन सुखद व स्वस्थ रहे इस हेतु आज के युवावों के लिए एक मिसाल बनकर सेवा का भाव जागृत करते हुए नई पीढ़ी को सेवा करने का जज्बा व मानव सेवा हेतु जागृत करने का काम कर रही हैं| इस समिति में 60 वर्ष से अधिक के व पुराने पेंशनर धार्मिक जनसेवक अपनी सेवा दे रहे है, परंतु शासन प्रशासन का किसी प्रकार का कोई सहयोग आज दिवस तक नहीं मिला| मन में सेवा का भाव लिए यह समिति परोपकार कर स्वयं संघर्ष कर अपनी नीव को मजबूत कर मानव सेवा हेतु समर्पित है। हमारी हिंदू संस्कृति अनुरूप नेत्र शिविर में पधारे गोमाबाइ नेत्रालाय डॉक्टर व सेवार्पण सेवा न्यास समिति के वरिष्ठजनों द्वारा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी कड़ी में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में पधारे अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में लगभग 700 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें से 280 का ऑपरेशन के लिए चयन हुआ 246 को चश्मे के नंबर प्रदान किए गए साथ ही 11000 की दवाई वितरित की गई। सेवार्पण के एडवोकेट सुधीरचंद्र पटवा शांतिलाल जोशी ओमप्रकाश शर्मा रोडीलाल चौधरी कमला शंकर सोनी मुन्नालाल बारिवाला आदि ने नेत्र शिविर के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया है।

Top