रामपुरा- रविवार को जिला प्रेस क्लब नीमच के चुनाव टाउन हॉल में जिले के लगभग 200 से अधिक पत्रकार साथियों व सम्मानीय संरक्षक प्रेम प्रकाश जैन,राजेश मानव, चंद्रेश ऐरन,सुनील शर्मा,सुरेंद्र सेठी,मुस्तफा हुसैन, अनंत पटवा,गोपाल जोशी मनासा कोर कमेटी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सन्नाटा,प्रह्लाद भट्ट, हेमेंद्र शर्मा, संजय यादव,मनीष बागड़ी, विजय जोशी, दीपेश जोशी के सानिध्य में संपन्न हुए| जिसमें सर्वानुमति से निर्विरोध मालव दर्शन के राहुल जैन को जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर उपाध्यक्ष पद पर विजित राव महाडिक,आशीष सेठी,अभिषेक शर्मा,सचिव नवीन पाटीदार,सह सचिव सुनील तंवर,कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी व विधिक सलाहकार कृष्णा शर्मा सभी को निर्विरोध निर्वाचित सर्वानुमति से जिले के 200 से अधिक पत्रकार साथियों ने किया वहीं तहसीलों से भी कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन हुआ जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के लिए रुपेश सारू रामपुरा,कैलाश मंत्री मनासा, अशोक व्यास जावद,मनोज खाबिया कुकड़ेश्वर, सुरेश साहू रतनगढ़ (सिंगोली), आनंद अहिरवार जीरन व रामजीवन चौधरी नयागांव (खोर) को निर्वाचित किया गया। निर्वाचन समारोह का संचालन प्रह्लाद भट्ट व सुरेश सन्नाटा ने किया| संरक्षक मंडल के वरिष्ठ पत्रकार राजेश मानव, चंद्रेश एरन व मुस्तफा हुसैन ने उपस्थित पत्रकार साथियों को उद्भोदन में पत्रकारिता के महत्व और पत्रकारों की भूमिका आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया| नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संगठन के विधिक सलाहकार कृष्णा शर्मा ने किया। उक्त जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से जिला प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने दी।