रामपुरा- मोहम्मदिया उ.मा.वि.रामपुरा के 11विद्यार्थियों का जिला स्तरीय टेटे प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। नहुष व्यास,मुकेश गुर्जर,हेमंत पंवार, मुर्तजा कुवाखेड़ावाला,प्रतीक सोनी,कनक माहेश्वरी चाहत जैन,उर्वशी नाहर,हिमांक्षी,उर्वशी मीणा एवं पूजा पाटीदार का चयन हुआ है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य एवं स्कूल परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य ने बताया कि व्यायाम शिक्षक श्री सुरेशजी भारद्वाज द्वारा टेटे. हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है यह उसका ही परिणाम है।