logo

ग्राम भारती की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम बेसला में हुई संपन्न


रामपुरा- तहसील मुख्यालय के समीप गाँव बैसला में ग्राम भारती की जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मदनलालजी झंवर जिला समिति अध्यक्ष ग्राम भारती,जसवंतजी सोनी सचिव जिला समिति ग्राम भारती, संपन्न हुई, कार्यक्रम में मंगलसिंह जी जिला प्रमुख, गोपालजी पंजाबी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनासा, गोपालजी गुर्जर मंडल अध्यक्ष, दिलीपजी नागदा क्रीड़ा प्रभारी जिला मनासा,प्रकाशजी रत्नावत सरपंच, देवीलालजी मीणा जनपद सदस्य प्रतिनिधि व अन्य सभी ग्राम के महानुभवों तथा समिति सदस्यों, जिले के सभी विद्यालयों के आचार्य दीदी एवम बच्चो की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

Top