logo

KHABAR:- रामपुरा मोहम्मदिया उच्त्तर.माध्यमिक.विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा टीचर्स डे का आयोजन किया गया

रामपुरा- मोहम्मदिया उच्त्तर.माध्यमिक.विद्यालय.रामपुरा में आज 5 सितम्बर 2022 को कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा टीचर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा संचालित की गई।आज के दिन की प्राचार्य तसनीम कुवाखेडा वाला बनी एवं अन्य विद्यार्थियों ने शिक्षकों के रुप में अपना योगदान दिया। विद्यालय का अनुशासन देखने लायक था।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को उपहार एवं टाइटल्स प्रदान किए गए तथा सामूहिक भोज का आयोजन विद्यालय में किया गया।

Top