logo

जैव सूचना विज्ञान जैसे अद्यतन विषयों पर प्रोजेक्ट का कार्य हुआ संपन्न

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के प्राणिशास्त्र विभाग में बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नवीन शिक्षा नीति 2020 में प्रस्तावित फील्ड प्रोजेक्ट के अंतर्गत माइक्रोबायोलॉजी विषय पर कार्य किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रामपुरा के रिंगवाल एवं गांधीसागर के चंबल नदी के मिट्टी एवं पानी के सैंपल लेकर प्रिलिमिनरी माइक्रोबियल विश्लेषण का कार्य पूर्ण किया। सत्र 2021- 22 में मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त प्रयोगशाला उन्नयन बजट के अंतर्गत प्राणिशास्त्र विभाग में माइक्रोबायोलॉजी हेतु आवश्यक उपकरण लेमिनर एयर फ्लो एवम ऑटोक्लेव आदि क्रय किए गए थे। इनका उपयोग कर विद्यार्थियों ने आधारभूत सूक्ष्मजैविकी की तकनीक सीखी एवं अपनी लगन तथा मेहनत से प्रोजेक्ट कार्य पूरा किया। वही विद्यार्थियों के दूसरे ग्रुप ने बायोइनफॉर्मेटिक्स जैसे जटिल विषय को समझकर प्रोटीन के सीक्वेंस अलाइनमेंट आदि करके प्रोजेक्ट कार्य किया। यह दोनो प्रोजेक्ट प्राणिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आसावरी खैरनार के निर्देशन में पूर्ण हुए। रामपुरा महाविद्यालय में इस प्रकार का कार्य पहली बार हुआ है, यह विद्यार्थियों एवं नगरवासियों के लिए गौरव की बात है। दिनांक 30 अगस्त को बाह्य परीक्षक डॉ. अनिल पाटीदार द्वारा मौखिक परीक्षा ली गई। इस अवसर पर बाह्य परीक्षक एवम प्राणिशास्त्र सहायक प्राध्यापक डॉ.सुषमा सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों के कार्य तथा मेहनत की सराहना की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जाकिर हुसैन बोहरा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ.बलराम सोनी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. आसावरी द्वारा दी गई है|

Top