तहसील मुख्यालय रामपुरा में आज रामपुरा पुलिस ने 10 बेग पीडीएस चावल के जिसका कुल वजन 6 क्वि. ईश्वर लाल पिता सत्यनारायण रत्नावत जो की सरपंच प्रतिनिधि एवं (वरिष्ट भाजपा नेता) से जप्त कर पुलिस थाना रामपुरा परिसर में रखवाया गया। मोके पर सूचना मिलने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा ईश्वरलाल रत्नावत पकडाऐ पीडीएस के चावल जो की रामपुरा थाना परिसर में रखे हुए उनकी जांच की गई । चावल प्रथम दृष्टिया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होना प्रतीत हुआ। जिस आधार पर चावल को जप्त कर सुपुर्दगी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रामपुरा को आगामी आदेश तक सुरक्षित रखने हेतु दिया गया । ईश्वर लाल रत्नावत से चावल के बारे में पुछताज कई गई तो उनके दुवारा कोटा के बिल पेश किए गए जो 5 माह पूर्व के है । वॉइस ऑफ एमपी की टीम ने अधिकारी से चर्चा की क्या कहा सुनिए